Udaipur Food Poisoning Case: उदयपुर में बीते रविवार को खाना खाने के बाद अचानक 140 लोगों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया. इससे इलाके में लोगों में हड़कंप मच गया. सभी बिमारों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के ओसवाल भवन मुखर्जी चौक की है जहां तैलिक साहू समाज ने सामूहिक विवाह समारोह के दौरान सामुदायकित भोज का आयोजन किया था. जिसमें खाना खाने के बाद अचानक 140 से ज्यादा लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. #UdaipurFoodPoisoning #MassFoodPoisoning #WeddingFoodPoisoning #FoodSafety #UdaipurIncident #FoodContamination #PublicHealth #RajasthanNews #IndiaNews #FoodPoisoningOutbreak #MedicalEmergency #UdaipurHealth #RajasthanHealth #IndiaHealth #FoodSafetyRegulations #CateringSafety #Hygiene #Illness #StomachAche #Vomiting #Diarrhea #HealthCrisis #MassGathering #Catering #FoodHygiene #Udaipur #Rajasthan #India #News