Udaipur News: राजस्थान में उदयपुर की फतेह सागर झील में मंगलवार को एक ही दिन में दो शव मिले हैं. सुबह 7.30 बजे फतेह सागर के काला किवाड़ के पास महिला का शव मिला तो शाम को इसी के करीब 50 मीटर दूरी पर एक युवती का शव पानी की सतह पर तैरता मिला. एक ही दिन में एक ही जगह दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में आमने आया कि सुबह जिस महिला का शव मिला था, वह डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी सविता परमार है. जानकारी के मुताबिक, सविता उदयपुर के किसी निजी कॉलेज में टीचर पद पर कार्य कर रही थी. #Udaipur #FatehSagarLake #UdaipurNews #RajasthanPolice #CrimeNews #BreakingNews #LakeDeaths #Mystery #Suicide #Investigation #Tragedy #RajasthanNews #UdaipurCity #LatestNews #PoliceInvestigation