कोटा(Kota) उत्तर नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा हो गया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस(congress) पार्षद आमने-सामने हो गए और जमकर बैनर लहाराए। साथ ही महापौर की गाड़ी को भी घेर लिया।