वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है। हजारों लोगों ने एक साथ 'वंदे मातरम' का गायन किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। इस अवसर पर युवाओं को गीत की क्रांतिकारी भावना से जुड़ने का आह्वान किया गया और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जो हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाती हैं।