सब्जी बेचने वाले की पहलवान बेटी माया माली ने National Tournament में लहराया परचम

  • 0:46
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024
Wrestler Maya Mali: राजस्थान के एक किसान परिवार की बेटी माया माली (Maya Mali) ने अपने मेहनत और लगन का परिचय देते हुए इतिहास रच दिया है. माया के पिता खेती करते है और माँ सब्जी बेचने का काम करती है. मां-बाप का सपना था बेटी देश और प्रदेश के लिए मेडल जीते. बेटी ने भी राष्ट्रीय स्तर के फेडरेशन कप रेसलिंग टूर्नामेंट (Federation Cup Wrestling Tournament) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर माता-पिता की सपनों को साकार किया. कुश्ती के प्रतिष्ठित नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतकर भीलवाड़ा लौटने पर कपड़ा नगरी की बेटी माया माली का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

संबंधित वीडियो