IMD weather Update: मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर बहुत ज्यादा नहीं रहेगा. इसके असर के चलते राजस्थान के पश्चिमी उत्तरी भाग के कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान में 2 से 3 दिनों में मौसम शुष्क बना हुआ था. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से कुछ जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तामपान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर 39.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में तापमान में कुछ जगहों पर बढ़ोत्तरी हो सकती है.