राजस्थान (Rajasthan) में कड़ाके की सर्दी का असर बढ़ रहा है. फतेहपुर (Fatehpur), सीकर (Sikar) और अजमेर (Ajmer) जैसे इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे गिर चुका है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान -1.5°C दर्ज किया गया है, जिसके कारण बाहरी इलाकों में बर्फ जम चुकी है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और गर्म कपड़ों में लिपटे हुए हैं. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. माउंट आबू में भी सर्दी बढ़ने के साथ पर्यटक इसका आनंद ले रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस सर्दी से परेशान हैं. देखिये पूरी खबर....