Rajasthan News: Rajasthan News: देश में आपने माता लक्ष्मी और भगवान नारायण (विष्णु) की एक साथ विराजमान मूर्तियां वाले मंदिर तो कई देखे होंगे, लेकिन राजस्थान के सीकर जिले में एक ऐसा प्राचीन और अनूठा मंदिर है, जहां यह दिव्य युगल दिन के समय अलग-अलग स्थानों पर विराजते हैं और रात की शयन आरती के समय ही उनका मिलन होता है. इस मंदिर का नाम 'श्री कल्याण जी का मंदिर' है, जो 103 साल से भी अधिक पुराना है, जिसकी कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है. श्री कल्याण जी मंदिर का क्या है खासियत, मान्यताएं और इतिहास? Rajasthan Temple | Top #shrikalyanJitemple #rajasthantemple #lakshminarayantemple #latestnews #special #rajasthannews