Rajasthan Vidhansabha: आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अतिवृष्टि परेशान एसडीआरएफ के नियमों के तहत राहत दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए 8 लोगों को 2 लाख 53 हजार रुपए दिए गए. मकान की भरपाई के लिए 515 लोगों को 184.74 लाख रुपए का मुआवजा दिया और 193 लोगों को बर्तन की भरपाई के लिए 10 लाख रुपए दिए गए. साथ ही कहा कि पहले 50 परसेंट नुकसान पर ही राहत दी जाती थी, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद 33 फीसदी नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाता है. इसी बीच विपक्ष के सदस्यों ने उन्हें टोका. रोहित बोहरा ने किरोड़ी लाल मीणा के जवाब में दखल दिया तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने शांत कराया. वहीं, कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा बोले कि सरकार को इस पर पहले ही काम करना चाहिए था. कोई बड़ा काम सरकार काम करती तो स्थगन प्रस्ताव लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. #kirodilalmeena #tikaramjully #bjpvscongress #rajasthan #vidhansabha #assembly #latestnews