पूरे देश में क्यों मशहूर है अलवर की ये मिल्क केक?

  • 5:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2024
चुनाव (Election) की सरगर्मियों के बीच हमारे NDTV संवाददाता पहुंचे मिल्क केक (Milk Cake) बनाने वाली एक फैक्ट्री में. जहां उन्होंने बात की मिल्क केक बनाने वाली फैक्ट्री के एक मालिक से. फैक्ट्री मालिक ने बताया कि यहां कलाकंद को मिल्क केक कहते हैं. अलवर (Alwar) का कलाकंद पूरे देश में मशहूर है. वहीं एक ग्राहक ने बताया कि कलाकंद की शुरूआत अलवल से हुई थी. आइए देखते हैं ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो