राजस्थान में वोटर लिस्ट (Voter List) के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान करीब 42 लाख नाम हटाए जाने पर सियासत गरमा गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें शिफ्ट हुए लोग, मृतक और डुप्लीकेट वोटर्स शामिल हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि भाजपा (BJP) के गढ़ माने जाने वाले मारवाड़ और मेवाड़ में सबसे ज्यादा नाम कटे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) के प्रभाव वाले शेखावाटी में सबसे कम कटौती हुई है।