राजस्थान के कोटा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर वंदे मातरम गाने का विश्व रिकॉर्ड बना है! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में, शिक्षा विभाग के स्कूलों और कार्यालयों सहित कुल 1 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया। इस ऐतिहासिक अवसर पर, राजस्थान की हर गली, हर मोहल्ला वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा।