Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार देर रात 108 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया. लंबे इंतजार के बाद हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में जयपुर समेत 12 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए. इसी के तहत सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी (IAS Qummer Choudhary) का तबादला संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन जयपुर के पद पर किया गया है. वहीं मुकुल शर्मा (IAS Mukul Sharma) को संयुक्त शासन सचिव उद्योग वाणिज्य विभाग जयपुर से सीकर जिला कलेक्टर (Sikar New District Collector) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
RAS से प्रमोट होकर बने IAS
सीकर के नए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा मूलतः जयपुर के रहने वाले हैं. वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से प्रमोट होकर वर्ष 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी बने हैं. मुकुल शर्मा सीकर जिला कलेक्टर से पहले उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. इससे पहले पंचायती राज व मेडिकल सहित कई अन्य विभागों में भी कार्यरत रह चुके हैं. 10 जनवरी को भजनलाल सरकार ने उन्हें सिविल एविएशन एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर के पद पर ट्रांसफर किया था. हालांकि इस को करीब 15 दिन बाद निरस्त कर दिया गया था.
(खबर अपडेट की जा रही है...)