विज्ञापन

Sikar New DM: कौन हैं सीकर के नए जिला कलेक्टर IAS मुकुल शर्मा? जयपुर में निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan IAS Transfer List 2024: राजस्थान में जारी हुई 108 IAS अफसरों की तबादला सूची में सीकर जिले के कलेक्टर का नाम भी शामिल है. भजनलाल सरकार ने अब मुकुल शर्मा को सीकर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है.

Sikar New DM: कौन हैं सीकर के नए जिला कलेक्टर IAS मुकुल शर्मा? जयपुर में निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी
सीकर के नए कलेक्टर आईएएस मुकुल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार देर रात 108 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया. लंबे इंतजार के बाद हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में जयपुर समेत 12 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए. इसी के तहत सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी (IAS Qummer Choudhary) का तबादला संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन जयपुर के पद पर किया गया है. वहीं मुकुल शर्मा (IAS Mukul Sharma) को संयुक्त शासन सचिव उद्योग वाणिज्य विभाग जयपुर से सीकर जिला कलेक्टर (Sikar New District Collector) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

RAS से प्रमोट होकर बने IAS

सीकर के नए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा मूलतः जयपुर के रहने वाले हैं. वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से प्रमोट होकर वर्ष 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी बने हैं. मुकुल शर्मा सीकर जिला कलेक्टर से पहले उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. इससे पहले पंचायती राज व मेडिकल सहित कई अन्य विभागों में भी कार्यरत रह चुके हैं. 10 जनवरी को भजनलाल सरकार ने उन्हें सिविल एविएशन एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर के पद पर ट्रांसफर किया था. हालांकि इस को करीब 15 दिन बाद निरस्त कर दिया गया था.

(खबर अपडेट की जा रही है...)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
राजस्थान के 11 RAS अफसर IAS में हुए प्रमोट, गहलोत के OSD देवाराम और पायलट के SA रहे आकाश भी शामिल
Sikar New DM: कौन हैं सीकर के नए जिला कलेक्टर IAS मुकुल शर्मा? जयपुर में निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी
Who is Sirohi new DM Alpa Chaudhary working in tribal areas will be challenging
Next Article
Sirohi new DM: कौन हैं सिरोही की नई डीएम अल्पा चौधरी, आदिवासी इलाकों में काम करना होगा 'चैलेंजिंग'
Close