Rajasthan News: राजस्थान के 402 पीएमश्री सरकारी स्कूलों (PM Shri School) में इसी सत्र से प्री-प्राइमरी क्लासेज शुरू हो जाएंगी. इन स्कूलों में संचालन करने का ये पहला चरण होगा. सेकेंडरी और प्राइमरी दोनों शिक्षा विभागों के निदेशकों ने अपने जॉइन्ट साइन के जरिए इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किए और 3 साल तक प्री-प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए मंजूरी दी. प्री-प्राइमरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए आज यानी 21 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 27 नवम्बर तक इसके लिए एप्लिकेशन दे सकेंगे.
आसपास के कैंडिडेट्स को वरीयता
प्री-प्राइमरी कक्षाओं के तहत प्रथम वर्ष के लिए 3 साल या इससे ज्यादा उम्र के बच्चे प्रवेश के लिए पात्र माने जाएंगे. हर क्लास में 25 सीटों का निर्धारण किया गया है. सबसे खास बात ये है कि पीएमश्री सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी में एडमिशन के लिए आस-पड़ोस के कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी. निर्धारित सीटों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा और 29 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. ये लॉटरी नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी क्लासेज के लिए निकाली जाएगी. लॉटरी निकालने के बाद 30 नवम्बर को एडमिटेड स्टूडेन्ट्स की लिस्ट ओपन कर दी जाएगी और उसके बाद 2 दिसम्बर से कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी.
रोजाना 4 घंटे पढ़ाई, हफ्ते में 5 दिन क्लासेज
ये प्री-प्राइमरी कक्षाएं सप्ताह में पांच दिनों तक लगेंगी और रोजाना चार घन्टों तक बच्चे स्कूल में रहेंगे. इनका संचालन सर्दियों के मौसम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जो एक अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. वहीं गर्मियों के मौसम में प्री-प्राइमरी क्लासेज़ 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी. पूरे राजस्थान में 402 पीएमश्री सरकारी स्कूल चल रहे हैं, जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू होने वाली हैं. प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट का कहना है कि पीएमश्री योजना के अंतरगत प्रथम चरण में चयनित प्रदेश के 402 स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र से प्री-प्राइमरी क्लासेज़ का संचालन किया जाना है. इसके लिए प्रवेश और दूसरी प्रक्रियाओं का टाइम शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, डोटासरा ने दिल्ली भेजी लिस्ट