विज्ञापन

Rajastan Jobs Update: अगर नौकरी की है तलाश तो इस जॉब फेयर में करिए आवेदन, 11 हजार को लोगों को तुरंत मिलेगा रोजगार

Jobs Updates: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) 19 नवंबर को भरतपुर में एक मेगा जॉब फेयर, कौशल महोत्सव होगा.

Rajastan Jobs Update: अगर नौकरी की है तलाश तो इस जॉब फेयर में करिए आवेदन, 11 हजार को लोगों को तुरंत मिलेगा रोजगार

Bharatpur News: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भरतपुर (Bharatpur) में जॉब मेयर लगेगा, जिसमें हजारों पदों के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) की ओर से तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) 19 नवंबर को भरतपुर में एक मेगा जॉब फेयर, कौशल महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इस मेले में 11 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिसके लिए प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर से कोई भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख 14 नवंबर है. इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी नियुक्ति पत्र देंगे. 

पूरे देश में आयोजित किे जा रहे हैं कौशल महोत्सव

एनएसडीसी के सीईओ और एनएसडीसी इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर वेदमणि तिवारी ने बताया कि पूरे देश में कई कौशल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं, जहां युवाओं को नियोक्ताओं से मिलने और नौकरी के बाजार में प्रवेश करने के अवसर दिए जा रहे हैं. भरतपुर के युवाओं को रोजगार देने की कई कंपनियों ने अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी जारी की है.

इंडस्ट्रियल हब के तौर पर पहचान बना रहा भरतपुर

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार को NSDC की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इन्डस्ट्रियल हब के तौर पर विकसित हो रहे भरतपुर में 554 पंजीकृत सरसों तेल मिलों और कृषि आधारित उद्योग है. इससे पहले केंद्रीय कौशल विकास और चौधरी 22 सितम्बर को भरतपुर दौरे पर आए थे.उन्होंने यूआईटी ऑडिटोरियम में शिक्षित युवाओं के लिए कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

यह भी पढ़ेंः डोटासरा का 'गमछा डांस' बीजेपी के लिए चुनौती? कांग्रेस को मिली बढ़त तो बदल जाएगी सियासी तस्वीर!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close