CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने आज यानी 13 अप्रैल को 12वीं क्लास का परिणाम जारी कर दिया है. घोषित रिजल्ट में अजमेर रीजन का 89.53% परिणाम रहा, अजमेर रीजन ने देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि 2022 में अजमेर रीजन छठे और वर्ष 2023 में सातवें स्थान पर रहा था.
स्टूडेंट्स कॉल और आईवीआरएस के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट
स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड के परिणाम एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं .इसके लिए अपने मोबाइल नंबर पर cbse 12 टाइप का 77382998 99 पर मैसेज कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स टेलीफोन कॉल या इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम आईवीआरएस के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड नंबर पर कॉल करना होगा.
सीबीएसई बोर्ड इस बार डीजी लॉकर पर जारी करेगा मार्कशीट
सीबीएसई बोर्ड इस बार ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ डीजी लॉकर के जरिए मार्कसीट जारी करेगी. डीजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा. बड़ी बात यह है कि आधार कार्ड नहीं होने पर भी छात्र डीजी लॉकर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
2022 में छठा स्थान और 2023 में सातवां स्थान रहा था अजमेर रीजन
सीबीएसई के पिछले 2 साल के परिणाम पर नजर डालें तो 12वीं कक्षा का रिजल्ट देशभर में अजमेर रीजन का 2022 में 96.01% के साथ छठा स्थान रहा था, और 2023 में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.27 प्रतिशत के साथ सातवे स्थान पर रहा, लेकिन इस बार देश में अजमेर रीजन फिसलकर 10वें स्थान पर आ गया.
ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result : 87.98% बच्चे पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, कैसे देखें रिजल्ट, जानिए पूरा डिटेल