विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

JEE Advanced 2024: 26 मई को होने वाली है जेईई एडवांस की परीक्षा, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन की तारीख 

इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 30 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 17 मई को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 26 मई को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा होगी.

JEE Advanced 2024: 26 मई को होने वाली है जेईई एडवांस की परीक्षा, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन की तारीख 
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

JEE Advanced 2024 Registration: जेईई मेन देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसमें टेक्नॉलजी में रूचि रखने वाला हर विद्यार्थी प्रतिभाग करना चाहता है. 2024 के जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें 23 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल माक्स मिले हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 2 का रिजल्ट आना बाकी है. इस परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों को जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का बेसब्री से इंतेजार है. फिलहाल जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, इसके बाद 1 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी. जेईई मेन 2024 सत्र 2 आंसर-की जारी किया जाएगा. फिर इसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद जेईई के दूसरे सत्र की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगा. जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख रैंक में रहने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. 

26 मई को होगी एडवांस परीक्षा

आईआईटी मद्रास द्वारा इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा. हाल ही में आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर जारी किया है. इसके मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 30 अप्रैल तक चलेगी. वहीं जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 6 मई, 2024 तय की गई है. इसके बाद 17 मई को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 26 मई को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा होगी.

टॉप स्कोर के आधार पर IIT में मिलेगा दाखिला

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक. जेईई एडवांस्ड 2024 का रिस्पांस शीट 31 मई को जबकि प्रोविजनल आंसर-की 2 जून को जारी की जाएगी. 3 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद जेईई एडवांस्ड का फाइनल आंसर-की के साथ 9 जून को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर छात्रों को देश के टॉप आईआईटीज में दाखिला मिलता है.

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ॐ आकार शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लेंगे हिस्सा, पहले विवाद सुलझाने आ चुके हैं पाली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close