विज्ञापन

राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट देर रात जारी, जयपुर का ये कॉलेज बना पहली पसंद

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (SMS) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स कि प्रथम चॉइस रहा. वहीं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करौली सबसे बाद की पसंद रही. इस वर्ष काउंसलिंग में शामिल झुंझुनू मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है.

राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट देर रात जारी, जयपुर का ये कॉलेज बना पहली पसंद
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान स्टेट नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड-2024 (Rajasthan State NEET UG Counselling 2024) ने राजस्थान के मेडिकल तथा डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के प्रथम राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट (Merit List) शुक्रवार देर रात जारी कर दिया. 

कैटेगरी वाइज देखें क्लोजिंग रैंक

एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 13162, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 13197, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 13405, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स  की क्लोजिंग रैंक 13432, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 14622, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 14866 रही. एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 25263, एमबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 25401 रही.

SMS कॉलेज जयपुर बना पहली पसंद

वहीं एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 83838, एससी  कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 83298, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 99446,  एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 98212, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 306215 एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 313474 रही. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स कि प्रथम चॉइस रहा तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करौली सबसे बाद की पसंद रही. इस वर्ष काउंसलिंग मे शामिल झुंझुनू  मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है.

आगे इन बातों का विशेष ध्यान रखें

फाइनल सीट रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के पश्चात कैंडिडेट 31 अगस्त से 5 सितम्बर के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे. जो कि उसके स्वयं के लॉगिन ऑईडी तथा पासवर्ड से जेनेरेट होगा. इसके बाद अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों (जिनका सरकारी मेडिकल कॉलेज जैसे- गवर्नमेंट मेडिकल, गवर्नमेंट मेडिकल सोसाइटी राजमेस, झालावाड़ आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज तथा सरकारी डेंटल आरयूएचऐस डेंटल कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है) को 31 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल  प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. इसके साथ ही कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट, दो सेट्स में, भी लेकर जाना होगा. फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी ओरिजिनल  प्रमाण पत्र  तथा उनकी फोटोकॉपीज भी अपने साथ अवश्य लेकर जाएं.

प्राइवेट कॉलेज अलॉटमेंट वाले स्टूडेंट आगे क्या करें?

अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों जिन्हें प्राइवेट मेडिकल एवं प्राइवेट डेंटल  कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है, उन्हें भी 31 अगस्त से 5 सितम्बर के मध्य अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल  प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, ऑनलाइन फीस पेमेंट की स्लिप भी साथ लाना होगा. चूंकि यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है, यदि कैंडिडेट अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वह फ्री एग्जिट का ऑप्शन भी ले सकता है. इस तरह से वह सेकंड राउंड अलॉटमेंट प्रक्रिया में भी पुन: शामिल हो सकेगा. अगर वह अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है तो फिर उसे आगे के राउंड मे जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होकर करनी है.

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Recruitment: राजस्थान में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती, मांगे गए आवेदन, जानें पूरी डिटेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CET स्नातक स्तर के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी, RSSB ने जारी किया आदेश
राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट देर रात जारी, जयपुर का ये कॉलेज बना पहली पसंद
Nitya Pandya Selected Under-19 Cricket team Nitya From banswara rajasthan 
Next Article
राजस्थान के एक और खिलाड़ी का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बैटिंग 
Close