विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan STSE 2024: ये एग्जाम पास किया तो हर महीने 1250 से 2000 रुपये देगी सरकार, 10वीं-12वीं के छात्रों को मौका

State Level Talent Search Examination in Rajasthan: इस परीक्षा में सक्सेस होने वाले कैंडिडेट्स को 11वीं और 12वीं तक 1250 रुपये हर महीने और ग्रेजुएशन और पीजी लेवल के रेगुलर स्टूडेन्ट्स को हर माह 2 हजार स्कॉलरशिप मिलेगी.

Read Time: 2 min
Rajasthan STSE 2024: ये एग्जाम पास किया तो हर महीने 1250 से 2000 रुपये देगी सरकार, 10वीं-12वीं के छात्रों को मौका
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (RBSE STSE 2024) 12 मई को आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बोर्ड की तरफ से परीक्षा का मैटेरियल भी बीकानेर पहुंच चुका है. राज्य भर से इस परीक्षा में 11,414 कैंडिडेट्स शामिल होंगे. ये परीक्षा 12 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. दोनों क्लासेज के लिए अलग-अलग एग्जाम होगा, जो 180 नंबर का होगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

हर सेक्शन के बाद 15 मिनट का ब्रेक

इस पेपर में हर क्वेश्चन एक नंबर का होगा. परीक्षा में 80 फीसद और उससे ज्यादा मार्क्स लाने वाले स्कॉलरशिप (Scholarship) लेने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे. अभ्यर्थियों के आईक्यू लेवल (IQ Level) को परखने के लिए तीन सेशन में बौद्धिक, शैक्षणिक और भाषा योग्यता की परीक्षा होगी. 45 मिनट की बौद्धिक योग्यता परीक्षा में 50 सवाल, 45 मिनट की भाषा योग्यता में 40 सवाल और 90 मिनट की शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सेशन के बाद परीक्षार्थियों को 15 मिनट का ब्रेक मिलेगा. इस एग्जाम में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 9वीं से 12वीं क्लास के सिलेबस पर आधारित होंगे. 

हर महीने सरकार देगी स्कॉलरशिप

10वीं क्लास के लिए होने वाले एग्जाम में नौवीं और दसवीं और 12वीं के लिए होने वाली परीक्षा में 11वीं और 12वीं के सिलेबस में से सवाल पूछे जाएंगे. सेकण्डरी और सीनियर सेकण्डरी दोनों ही लेवल पर मेरिट में आने वाले 50-50 कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी. इस एग्जाम में मिनिमम 80 फीसद या इससे ज्यादा मार्क लाने वाले कैंडिडेट्स इसके पात्र माने जाएंगे. सक्सेस होने वाले कैंडिडेट्स को 11वीं और 12वीं तक 1250 रुपये हर महीने और ग्रेजुएशन और पीजी लेवल के रेगुलर स्टूडेन्ट्स को हर माह 2 हजार स्कॉलरशिप मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, आज से शुरू हुई चार धाम यात्रा, जानें कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close