विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

बाड़मेर के चयनित अभ्यर्थियों को किया जा रहा काउंसलिंग से वंचित, कलेक्टर से लगाई गुहार 

बाड़मेर में अच्छी रैंक लाने के बाद भी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से वंचित रखा जा रहा है, जिसके विरोध में अभ्यर्थी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उनके भविष्य को बचाने की गुहार लगाई.

बाड़मेर के चयनित अभ्यर्थियों को किया जा रहा काउंसलिंग से वंचित, कलेक्टर से लगाई गुहार 
बाड़मेर में चयनित अभ्यर्थी का डीएम को ज्ञापन

Rajasthan News: बाड़मेर जिले के इन युवाओं के लिए परीक्षा में अच्छी रैंक लाना और बाड़मेर का होना जैसे अभिसाप साबित हो रहा है. इन लोगों को बाड़मेर का वासी होने का और अच्छी रैंक लाने की सजा मिल रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन युवाओं ने आरपीएससी द्वारा आयोजित हिंदी व्याख्याता परीक्षा में टॉप 100 रैंकिंग लाकर परीक्षा पास की है. अभ्यर्थियों का आरोप कि सिर्फ बाड़मेर का होने का वजह से वंचित रखा जा रहा है. 

'दूसरों को भुगतना पड़ता खामियाजा' 

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से वंचित रखा जा रहा है. इसी के चलते अभ्यर्थियों में रोज व्याप्त हो गया और टॉप 100 रैंकिंग के अभ्यर्थियों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करने की मांग की. ज्ञापन देने आए इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि आरपीएससी द्वारा क्षेत्र विशेष को टारगेट करके हम लोगों को काउंसलिंग से वंचित रखा जा रहा है. जिसके चलते इनका भविष्य अंधेरे में लटक रहा है. इनका कहना है कि पेपर लीक जैसे पाप करता कोई और है और उसका खामियाजा किसी और को भुगतना पड़ता है.

'भविष्य के साथ न करें खिलवाड़'

अभ्यर्थियों का कहना है कि बाड़मेर जिले के 22 और जालौर के 26 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से वंचित रखा जा रहा है. इनका कहना है कि आरपीएससी जांच कर ले यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध जरूर कार्रवाई करे, लेकिन जब तक जांच चलती है तब तक उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करते हुए उन्हें काउंसलिंग में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री शर्मा को धन्यवाद करने पहुंची लाभार्थी महिलाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close