Mahendrajeet Singh Malviya: राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन यानी 4 अप्रैल को बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मालवीया ने दावा किया है कि इस सभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इससे पूर्व कुशलबाग मैदान में आयोजित सभा को सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री की सभा के चलते दो दिन बाद भर रहे नामांकन
भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय पहले 2 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे और उसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति निर्धारित थी, लेकिन 2 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में दौरा तय होने के चलते नामांकन पत्र जमा करने की तिथि में बदलाव किया गया.
4 अप्रैल को भाजपा से जुड़ेंगे बांसवाड़ा -डूंगरपुर के कई कांग्रेसी
अब मालवीया 4 अप्रैल को दोपहर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के शामिल होने की संभावना है. मालवीया ने दावा किया है कि इस सभा में बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के कई कांग्रेस पदाधिकारी सीएम भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामेंगे.
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके जैनेंद्र त्रिवेदी भाजपा में होंगे शामिल
कुशलबाग मैदान में आयोजित सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके नगर परिषद बांसवाड़ा के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कहीं पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी का दामन धाम सकते हैं.
ये भी पढ़ें-महेंद्रजीत सिंह मालवीया क्या गए, बांसवाड़ा में राम भरोसे हो गई कांग्रेस, अब तक दर्जनों छोड़ चुके हैं पार्टी