
राजस्थान में अलवर जिले के एन.ई.बी. थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ कई महीनों तक कथित रूप से गैंगरेप किए जाने तथा उन दोनों के गर्भवती हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पीड़िताओं के पिता के साथ ही काम करते थे. पुलिस के अनुसार, नाबालिग पीड़िताओं के पिता ने शुक्रवार शाम को एन.ई.बी. थाने में नाबालिग बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की FIR दर्ज करवाई थी.
शिकायत के मुताबिक, पीड़िताओं के पिता के साथ काम करने वाले सप्पी और सुबहान नामक लोगों ने बच्चियों के साथ गैंगरेप किया, जिसके चलते एक-एक कर दोनों लड़कियां गर्भवती हो गईं. शिकायत के मुताबिक, 15-वर्षीय लड़की के साथ करीब एक-डेढ़ साल से दुष्कर्म किया जा रहा था, और आरोपी दोनों लड़कियों को परिवार वालों को बताने के ख़िलाफ़ जान से मारने की धमकी दिया करते थे.
पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. दोनों पीड़िताओं को डॉक्टर की प्राथमिक जांच के मुताबिक गर्भवती बताया गया है. 12-वर्षीय छोटी लड़की के गर्भवती होने की पुष्टि सोनोग्राफ़ी के बाद ही हो पाएगी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एन.ई.बी. थाना क्षेत्र में पीड़िताओं के पिता एक फार्महाउस पर दूध और पशुओं के चारे का काम करते हैं, जबकि दोनों बच्चियां बकरी चराया करती थीं. पीड़ित लड़की ने बताया कि इसी फार्महाउस पर करेड़ा का रहने वाला सप्पी और केमाला का रहने वाला सुबहान मेव भी रहा करते थे. फार्महाउस पर ही बच्चियों के पिता की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर वे 15-वर्षीय लड़की से करीब डेढ़ साल से दुष्कर्म करते रहे. जब वह गर्भवती हो गई, तो उन्होंने उसकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. लड़कियों के विरोध करने पर आरोपी उन्हें मार डालने की धमकी दिया करते थे.
पीड़िताओं के पिता ने बताया, हाल ही में जब एक दिन वह घर लौटा, तो बड़ी बेटी का पेट फूला देखकर पूछताछ की, तो उसने कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद पिता उसे समीपवर्ती गांव की एक नर्स के पास ले गए, जहां पता चला कि वह साढ़े सात माह की गर्भवती है. तब लड़की ने सारी घटना पिता को बताई, और फिर मुकदमा दर्ज करवाया गया. पीड़िताओं के पिता के मुताबिक, आरोपियों ने दो लाख रुपये का लालच देकर मुकदमा दर्ज नहीं करवाने की भी पेशकश की थी, लेकिन फिर फरार हो गए.
थाना प्रभारी और प्रशिक्षु IPS अमित जैन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश और आरोपियों की तलाश की जा रही है.