विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 28, 2023

अलवर : गौ तस्करी मामले में नया मोड़, पुलिस ने जिसे बचाया वही निकले आरोपी, छानबीन जारी

अलवर जिले के खेड़ली पुलिस थाना अंतर्गत दारोदा गांव में गौ रक्षक दल और स्थानीय लोगों ने द्वारा पकड़े गए चार जनों के मामले में नया मोड़ आ गया है

Read Time: 3 min
अलवर : गौ तस्करी मामले में नया मोड़, पुलिस ने जिसे बचाया वही निकले आरोपी, छानबीन जारी

अलवर जिले के खेड़ली पुलिस थाना अंतर्गत दारोदा गांव में गौ रक्षक दल और स्थानीय लोगों  द्वारा पकड़े गए चार लोगों के मामले में नया मोड़ आ गया है. जहां पहले पुलिस ने इनके साथ मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अब गोतस्करी का कबूलनामा वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट पर चली गई है. अब पुलिस चारों जनों की तलाश कर रही है क्योंकि जो घायल थे पुलिस ने उनको अस्पताल से छुट्टी दिलवा दी और वह फरार हो गए. यह मामला अब पुलिस की गले की हड्डी भी बन सकता है.

गौ तस्करी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट पर चली गई है. आरोपी कबूल कर रहे हैं कि इन्होंने पूर्व में भी को तस्करी की थी. अब पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो जारी होने के बाद गौ तस्करों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

ग्रामीणों ने गौ तस्करी  में चार लोगों को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों को पता था कि ये  गायों को उठाने आए हैं. जानकारी के अनुसार, अलवर के खेड़ली कस्बे के दारौदा  के पास  गायों की तस्करी के मामले में चार लोगों को स्थानीय लोगों व गौ रक्षा दल की टीम ने पकड़ लिया. ग्रामीणों को पता चला कि  ये गांव में गायों की रेकी कर पिकअप में भरकर ले जाने की फिराक में हैं. लगातार गायों के गायब होने के बाद गौ रक्षक दल और ग्रामीणों ने पहरा शुरू किया. 

ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही वे पिकअप गाड़ी का इंतजार किया और आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी को पकड़ने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी. इधर खेडली अस्पताल के चिकित्सक पूरणमल मीणा ने बताया था कि पुलिस यहां 3 जनों को लेकर आई थी. और जो पब्लिक की पिटाई में घायल हो गए थे तीनों का मेडिकल किया गया. एक घायल प्रेम सिंह के चोट ज्यादा ही हैं, जिसे रेफर कर दिया गया है, बाकी दो को उपचार के बाद पुलिस अपने साथ ले गई.


पहले पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया था कि इस संबंध में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने किसी भी तरह की गो तस्करी की घटना से इंकार किया है. यह चारों लड़के ही वहां लोकल हैं जिनमें दो हिंदू और दो मुसलमान हैं. इनको गौ तस्करों के शक में मारपीट की गई.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close