विज्ञापन
Story ProgressBack

एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर न मिलने से बुजुर्ग यात्री की मौत! DGCA ने Air India को भेजा कारण बताओ नोटिस

नियामक ने घटना के मद्देनजर सभी विमानन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि उन यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध हों, जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान विमान से चढ़ने या उतरने के दौरान सहायता की आवश्यकता होती है.

एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर न मिलने से बुजुर्ग यात्री की मौत! DGCA ने Air India को भेजा कारण बताओ नोटिस
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मुंबई हवाई अड्डे पर विमान से टर्मिनल पर जाने के दौरान 80 साल की महिला के गिरने के मामले में एयर इंडिया (Air INDIA ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि महिला को व्हीलचेयर नहीं मिली थी और गिरने की वजह से उसकी बाद में मौत हो गई थी. अब इस पुरे मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया से मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

डीजीसीए ने शुक्रवार को बताया कि उसने नागरिक उड्डयन जरूरतों (सीएआर) के प्रासंगिक प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विमानन कंपनी को सात दिन में जवाब देने को कहा गया है.

नियामक ने घटना के मद्देनजर सभी विमानन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि उन यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध हों, जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान विमान से चढ़ने या उतरने के दौरान सहायता की आवश्यकता होती है.

एयरलाइन ने कहा, व्हीलचेयर का इंतज़ार नहीं किया 

एक बयान में, एयरलाइन ने कहा कि यात्री की पत्नी को एक व्हीलचेयर प्रदान की गई थी और कर्मचारियों ने उसे इंतजार करने के लिए कहा था, जबकि उन्होंने एक और व्हीलचेयर की व्यवस्था की थी. लेकिन इसके बजाय उन्होंने अपनी पत्नी के साथ टर्मिनल तक चलने का विकल्प चुना.

यह भी पढ़ें-राजस्थान समेत दिल्ली-NCR में आज हो सकती है हल्की बारिश, 50 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Paytm से जुड़ा नया अपडेट आपके लिए जानना बेहद जरूरी, कपंनी और ग्राहक दोनों के लिए राहत
एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर न मिलने से बुजुर्ग यात्री की मौत! DGCA ने Air India को भेजा कारण बताओ नोटिस
Good News for BSNL customers, Company will provide free 4G SIM to 25000 consumers, will install more than 100 towers for high speed internet
Next Article
BSNL कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी 25000 कंज्यूमर को मुफ्त देगी 4G सिम, हाई स्पीड इंटरनेट के लिए लगाएगी 100 से ज्यादा टॉवर
Close
;