Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अचानक 4 फ्लाइट्स रद्द कर दीं. ये फ्लाइट्स मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद से जोधपुर आने वाली थीं. एयरलाइन ने जोधपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली उड़ानों को भी कैंसिल कर दिया. इन फ्लाइट्स के कैंसिल होने से सैकड़ों यात्रियों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं. कई लोग एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे और टिकट कैंसिल कराने या दूसरी फ्लाइट बुक करने के लिए परेशान होते दिखे.
कौन-कौन सी फ्लाइट्स हुईं रद्द?
इंडिगो की जिन फ्लाइट्स को रद्द किया गया, उनके नंबर हैं:-
- 6E297 (मुंबई-जोधपुर)
- 6E6471 (बैंगलोर-जोधपुर)
- 6E5142 (हैदराबाद-जोधपुर)
- 6E6032 (जोधपुर-मुंबई)
क्यों रद्द हुईं फ्लाइट्स?
एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, क्रू की कमी इस फैसले की सबसे बड़ी वजह है. इंडिगो इन दिनों पायलट और क्रू शेड्यूलिंग से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है. इसके अलावा नई ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स, कई एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, सर्दियों में बढ़ा एयर ट्रैफिक और कभी-कभी मौसम की दिक्कतें. इन सब कारणों ने मिलकर इंडिगो की ऑपरेशनल क्षमता पर असर डाला है.
यात्रियों की परेशानी बढ़ी
मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. कुछ ने लिखा कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली.
देशभर में असर
जोधपुर ही नहीं, देश के कई बड़े एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल और डिले हो रही हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर तो शनिवार को 10 फ्लाइट्स रद्द हुईं और 85 फ्लाइट्स डिले हुईं. इंडिगो रोजाना करीब 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट करती है. लेकिन पिछले दो दिनों से कंपनी "अप्रत्याशित ऑपरेशनल चुनौतियों" से जूझ रही है.
एयरलाइन ने क्या कहा?
इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, 'हमारे ऑपरेशंस पर कई अप्रत्याशित चुनौतियों का असर पड़ा है. इनमें तकनीकी गड़बड़ियां, सर्दियों के कारण शेड्यूल बदलाव, मौसम की दिक्कतें, एयर ट्रैफिक में बढ़ोतरी और नए क्रू रोस्टरिंग नियम शामिल हैं. हम यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हैं.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मामूली गलती पर अब जेल नहीं..सिर्फ जुर्माना लगेगा, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा
LIVE TV देखें