विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 04, 2023

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का चूरू में जोरदार स्वागत, बीजेपी पर साधा निशाना

जीवनदेसर के पास स्थित होटल राजा गार्डन में कांग्रेस जनों ने सभापति राजकरण चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का 151 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना तय हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है.

Read Time: 2 min
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का चूरू में जोरदार स्वागत, बीजेपी पर साधा निशाना

चूरू: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का चूरू में जगह-जगह स्वागत हुआ. लक्ष्मणगढ़ से गंगानगर जाते समय गोविंद सिंह डोटासरा का सबसे पहले रतनगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रराज खिचड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया भी मौजूद रहे.

जीवनदेसर के पास स्थित होटल राजा गार्डन में कांग्रेस जनों ने सभापति राजकरण चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का 151 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना तय हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि यहां पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुसार पार्टी सही निर्णय लेगी. बीजेपी के नेता हवा में बात कर रहे हैं आने वाले समय में इनकी हवा प्रदेश व देश की जनता निकाल देगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूत है. उन्होंने बीजेपी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि राठौड़ इस बार अपनी सुरक्षित जगह की तलाश करने में लए हुए हैं. लेकिन इसका पूरा ध्यान रखना है. पार्टी जिसको भी टिकट देगी वह विधायक बनकर विधानसभा में जायेगा.

ये भी पढ़ें:-
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए पहुंची पुलिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close