बालिका आश्रय गृह
चूरू:
राजस्थान के चूरू जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बालिका आश्रय गृह के तत्कालीन संचालक सहित तीन अन्य के खिलाफ नाबालिग से रेप, पॉक्सो और एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. ये मामला दर्ज होने के बाद से पूर्व संचालक राजेश अग्रवाल फरार है. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : शाजापुर: अवैध निर्माण पर चला जेसीबी का पंजा, मंदिर की जमीन पर बना ली थी दुकानें
दरअसल, 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बालिका आश्रय गृह में वह रहती थी, उस दौरान तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल रात को अपने दोस्तों को बुलाकर पहली मंजिल पर शराब पार्टी करते थे, इतना ही नहीं वह वहां रहने वाली अन्य लड़कियों को दोस्तों के साथ नाचने के लिए मजबूर भी करते थे. नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि जबरन वहां रहने वाली लड़कियों को पार्टी में शामिल होना पड़ता है. जिसमें आश्रय गृह में अधीक्षक भंवरी देवी उनको शराब पिलाने भेजती, शराब के नशे में वहां मौजूद लोग उनके साथ गलत हरकत करते थे. नाबालिग ने आगे अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनको मैं शक्ल देखकर पहचान सकती हूं, संचालक ने उसके साथ कई बार गलत हरकतें कीं और वहां मौजूद किशन वर्मा भी उसके साथ गलत हरकत करता था जिसमें भंवरी देवी उसका सहयोग करती थी.
ये भी पढ़ें : अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे
रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग ने बालिका आश्रय गृह के तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल, तत्कालीन अधीक्षक भंवरी देवी और कर्मचारी कृष्ण वर्मा के डर से आज तक यह बात किसी को नहीं बताई, क्योंकि राजेश अग्रवाल के पास रात को शराब पीने के लिए बड़े-बड़े अधिकारियों का आना-जाना रहता था, महिला पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर रेप, पॉक्सो, एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी इंशार अली कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार पॉक्सो में मामला दर्ज होने के बाद से ही पूर्व संचालक राजेश अग्रवाल फरार है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : शाजापुर: अवैध निर्माण पर चला जेसीबी का पंजा, मंदिर की जमीन पर बना ली थी दुकानें
दरअसल, 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बालिका आश्रय गृह में वह रहती थी, उस दौरान तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल रात को अपने दोस्तों को बुलाकर पहली मंजिल पर शराब पार्टी करते थे, इतना ही नहीं वह वहां रहने वाली अन्य लड़कियों को दोस्तों के साथ नाचने के लिए मजबूर भी करते थे. नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि जबरन वहां रहने वाली लड़कियों को पार्टी में शामिल होना पड़ता है. जिसमें आश्रय गृह में अधीक्षक भंवरी देवी उनको शराब पिलाने भेजती, शराब के नशे में वहां मौजूद लोग उनके साथ गलत हरकत करते थे. नाबालिग ने आगे अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनको मैं शक्ल देखकर पहचान सकती हूं, संचालक ने उसके साथ कई बार गलत हरकतें कीं और वहां मौजूद किशन वर्मा भी उसके साथ गलत हरकत करता था जिसमें भंवरी देवी उसका सहयोग करती थी.
ये भी पढ़ें : अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे
रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग ने बालिका आश्रय गृह के तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल, तत्कालीन अधीक्षक भंवरी देवी और कर्मचारी कृष्ण वर्मा के डर से आज तक यह बात किसी को नहीं बताई, क्योंकि राजेश अग्रवाल के पास रात को शराब पीने के लिए बड़े-बड़े अधिकारियों का आना-जाना रहता था, महिला पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर रेप, पॉक्सो, एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी इंशार अली कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार पॉक्सो में मामला दर्ज होने के बाद से ही पूर्व संचालक राजेश अग्रवाल फरार है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.