विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

GT VS PBKS IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने खेली विस्फोटक पारी, पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया

पंजाब किंग्स ने आईपीएल-18 के 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया. जिसमें श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 44 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जबाव में गुजरात की टीम 232 रन तक ही पहुंच सकी.

GT VS PBKS IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने खेली विस्फोटक पारी, पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया
पंजाब क्रिकेट टीम.

GT VS PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आईपीएल-18 के 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को रोमांचक अंदाज में 11 रन से हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन की शानदार पारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

अय्यर-शशांक की धमाकेदार साझेदारी

अय्यर ने मात्र 42 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए. हालांकि, वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके. आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर पंजाब का स्कोर और मजबूत कर दिया. दोनों ने मिलकर 81 रनों की नाबाद साझेदारी की.

गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई

गुजरात के गेंदबाज साई किशोर ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके, लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. खासतौर पर श्रेयस अय्यर ने 17वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ 24 रन ठोक दिए. प्रियांश आर्या ने 23 गेंदों में 47 रन की तेज शुरुआत देकर टीम को सहारा दिया.

गुजरात की संघर्षपूर्ण पारी

रन चेज़ में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 74 और जोस बटलर ने 54 रन की अहम पारियां खेलीं, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने दो महत्वपूर्ण विकेट झटककर पंजाब की जीत सुनिश्चित की.

दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी

पंजाब किंग्स में श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी चमके. वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: इस सप्ताह राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी दो तगड़ी टीम से चुनौती, जानें कब-कहां और किससे?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close