विज्ञापन

Ind Vs Eng ODI: रोहित-राहुल फेल, फिर भी 39 ओवर में नागपुर ODI जीता भारत, शुभमन-श्रेयष-अक्षर ने अंग्रेजों को धोया

Ind Vs Eng ODI: टी-20 के बाद वनडे में भी भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को नागपुर में खेल गए पहले वनडे मुकाबले को भारत ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया.

Ind Vs Eng ODI: रोहित-राहुल फेल, फिर भी 39 ओवर में नागपुर ODI जीता भारत, शुभमन-श्रेयष-अक्षर ने अंग्रेजों को धोया
Ind Vs Eng ODI: इंग्लैंड के खिलाफ शॉट लगाते अक्षर पटेल.

Ind Vs Eng Nagpur ODI: विराट कोहली चोट के कारण बाहर, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मात्र 2-2 रन बनाकर आउट, लेकिन इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैड को मात्र 39वें ओवर में हरा दिया. इस मैच में रविंद्र जडेजा और डेब्यूडेंट हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को चित किया. इसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल, श्रेयष अय्यर और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया.

47.4 ओवर में ऑलआउट हुई इंग्लैंड टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई. इसके बाद गिल (87) और श्रेयस अय्यर (59) के बीच 96 तथा गिल और अक्षर पटेल (52) के बीच 108 रनों की साझेदारी से भारत ने महज 38.4 ओवर में 251/6 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की.

भारत की शुरुआत रही खराब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के रूप में दो शुरुआती झटके लगे. पांचवें ओवर में जायसवाल (15) को जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे कैच कराया. अगले ओवर में रोहित शर्मा (2) साकिब महमूद की गेंद पर लिवंगस्टोन को कैच दे बैठे. उस समय भारत का स्कोर 5.2 ओवर में 19 रन था.

गिल और अय्यर ने संभाला पारी

इसके बाद गिल ने अय्यर के साथ 64 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी की. गिल एक छोर थामे रहे जबकि दूसरे छोर से अय्यर ने मात्र 36 गेंद पर 59 रनों की आतिशी पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाए. अय्यर को जैकब बेथेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, तब तक टीम 16 ओवर में 113 रन बना चुकी थी.

अक्षर ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम

अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (52) ने समझदारी से खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के खूब पसीने छुड़ाए और गिल के साथ 108 रन जोड़े. आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 47 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और छह चौके लगाए. भारत का चौथा विकेट 34वें ओवर में 221 रन पर गिरा, लेकिन तब तक मैच पूरी तरह से इंग्लैंड से दूर जा चुका था.

हार्दिक-जडेजा की जोड़ी ने दिलाई जीत

इसके बाद भारत ने केएल राहुल (2) और शुभमन गिल के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए. गिल महमूद की शॉर्ट गेंद को खेलते हुए बटलर को ऊंचा कैच दे बैठे. हार्दिक पांड्या (9) और रविंद्र जडेजा (12) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी. जडेजा ने 39वें ओवर में महमूद की पहली गेंद पर दो रन बनाए. अगली गेंद पर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. चौथी गेंद पर एक और चौका लगाकर उन्होंने बिना कोई और विकेट गंवाए भारत की जीत सुनिश्चित की.

हर्षित राणा ने पहले मैच में चटकाए 3 विकेट

अपने डेब्यू मैच में फिल साल्ट द्वारा एक ओवर में 26 रन लुटाने के बाद राणा ने जोरदार वापसी करते हुए 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जडेजा ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके. भारत ने एक बार फिर घरेलू मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और जोस बटलर (52) और जैकब बेथेल (51) के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

यह भी पढे़ं - अभिषेक शर्मा के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, 150 रन से मिली करारी शिकस्त; 4-1 से भारत के नाम सीरीज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close