
Alwar Crime: अलवर के भिवाड़ी में न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हसनपुर निवासी गुलाब ने केंद्र संचालक और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. गुलाब ने इस मामले की लिखित शिकायत भिवाड़ी थाने में दी है. पीड़ित ने नशा मुक्ति केंद्र को फर्जी बताते हुए संचालक और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भाई की शराब की लत छुड़वाने गया था युवक
रिपोर्ट के मुताबिक, गुलाब अपने भाई की शराब की लत छुड़वाने के लिए भिवाड़ी के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में सलाह लेने गया था. 1 अप्रैल को केंद्र संचालक रमेश और उसके साथियों ने गुलाब को लात-घूंसों और लाठियों से जमकर पीटा. इसके बाद मारपीट में गुलाब बेहोश हो गया. मारपीट करने वालों में हरचंदपुर गांव निवासी पंकज भी शामिल था, जो केंद्र के बाहर मोबाइल की दुकान चलाता है.
पीछे से लाठी से किया वार, गला दबाने की भी की कोशिश
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गुलाब केंद्र के अंदर घूम रहा था. इसी दौरान एक लड़के ने गेट खोल दिया, जिसके बाद बाहर के लड़के अंदर आ गए और गेट बंद कर दिया. गुलाब वहीं खड़ा रहा और तभी मोबाइल दुकान का मालिक पंकज वहां आया. उसने गुलाब से मारपीट शुरू कर दी और गुलाब को पोल से बांधकर उसका गला दबाने की कोशिश की. इसके बाद केंद्र संचालक ने पीछे से लाठी से वार किया.
यह भी पढ़ेंः सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने के बाद 2 साल देनी होगी सर्विस, नहीं तो भरना होगा 25 लाख का बॉन्ड