Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां डूंगरपुर जिले के रहने वाले दो सगे भाइयों को पैसे दिलाने का झांसा देकर बुलाया गया और फिर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा.
बाइक से गड़िया पहुंचे थे दोनों भाई
अरथूना पुलिस के अनुसार रामसोर निवासी महेंद्र डिंडोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महेंद्र ने बताया कि 21 जनवरी की शाम वह अपने भाई महिपाल डिंडोर के साथ बाइक से गड़िया गया था. वहां उनकी मुलाकात सुरेश नाम के युवक से हुई. सुरेश ने दोनों भाइयों को पैसे दिलाने की बात कही और बांसवाड़ा के सारंगपुर चलने के लिए कहा.
रास्ते में खत्म हुआ पेट्रोल
सुरेश की बातों पर भरोसा कर दोनों भाई उसके साथ चल दिए. रात करीब साढ़े सात बजे सारंगपुर में देवगढ़ होटल के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. दोनों भाई वहीं खड़े होकर पेट्रोल का इंतजार करने लगे. इसी दौरान एक अपाची बाइक पर तीन युवक वहां पहुंचे.
लठ और लात घूंसों से किया हमला
बाइक पर आए युवकों में लिम्बडिया चितरी निवासी अल्पेश डिंडोर गड़िया निवासी धनपाल हुवॉर और लोकेश शामिल थे. बाइक से उतरते ही उन्होंने महिपाल पर हमला कर दिया. आरोपियों के हाथों में लठ थे और उन्होंने लात घूंसों से भी बेरहमी से पिटाई की. महिपाल मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन हमलावर उसे लगातार मारते रहे.
भाई ने भागकर बचाई जान
हमले के दौरान महेंद्र को अपनी जान का खतरा लगा और वह मौके से भाग गया. गंभीर रूप से घायल महिपाल को पहले गलियाकोट और फिर सागवाड़ा अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. अरथूना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.
यह भी पढ़ें- 24 जनवरी को राजस्थान में बंद रहेगी निजी बस, सीज कार्रवाई और भारी जुर्माने से भड़के बस ऑपरेटर