
Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले से गुजरने वाले एनएच 68 पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक डॉक्टर और एक मेडिकल छात्र की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.
स्कॉर्पियो का पहिया टूटा हुआ मिला
सड़क हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे ग्रामीण थाने के पास हुआ. परिजनों ने रिपोर्ट में बताया है कि बोलेरो की कैंपर गाड़ी से टक्कर हुई थी, जिसमें क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो का पहिया टूटा हुआ मिला. हालांकि पुलिस को मौके पर कोई अन्य वाहन नहीं मिला. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया या फिर सामने वाले वाहन से टक्कर से बचने के चक्कर में स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई.
ड्यूटी खत्म जा रहे थे कॉलेज
मिली जानकारी के अनुसार दोनों अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में ड्यूटी पर थे. ड्यूटी खत्म होने के बाद जूनियर डॉक्टर अशोक कुमार दूसरे साल के मेडिकल छात्र रमेश और चार अन्य लोगों के साथ मेडिकल कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान एनएच 68 पर मेडिकल कॉलेज से थोड़ा पहले ग्रामीण थाने के पास यह हादसा हुआ. इस हादसे में डॉक्टर अशोक और मेडिकल छात्र रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को जोधपुर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का बाड़मेर में इलाज चल रहा है.
डॉक्टर और मेडिकल छात्र की मौत
इस हादसे में एक डॉक्टर और एक मेडिकल छात्र की मौत की खबर के बाद अस्पताल में कार्यरत सीनियर, जूनियर और इंटर्न डॉक्टरों में शोक की लहर फैल गई. सभी मेडिकल स्टाफ ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ में ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, क्रेन की मदद से निकाले गए बाहर