
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को 22 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, युवती ससुराल में फंदे से लटकी मिली है. इस मामले में ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने सुसाइड किया है.
वहीं, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मर्डर का आरोप लगाया है. पीहर पक्ष का कहना है कि उनके दामाद के अवैध संबंध भी थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया.
करीब डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान खुशबू के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले खेताराम से हुई थी.
सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि शनिवार को खुशबू की मौत की खबर उसके मायके वालों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि महिला के मायके वालों ने उसके पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों के अनुसार उसकी शादी के दो महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान के 14 जिलों में बारिश, ओले के साथ आएगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट