
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते क्षेत्र में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरे हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने भी ऑरेंज चेतावनी जारी की है. जिसमें जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, सीकर, झालावाड़, इन जिलों में और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अनम स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की वर्षा आकाशीय विजनी तेज अंधह/धूलभरी आंधी (अपेक्षित हवा की गति 50-80 Kmph) आने की संभावना है.
मौसम विभाग अलर्ट किया जारी
विभाग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भरतपुर, नागौर, अजमेर, जोधपुर जिनों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर सतही ह्वा (30-40 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 12, 2025
इसके साथ ही कमजोर संरचनाएं, कडे घरों, दीवारों, हाकी व दीनी बंधी बस्तुएं, विजनी की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है. वहीं मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण नेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
किसानों की फसलों को नुकसान
प्रदेश के डीडवाना में मौसम ने भी मौसम अचानक पलट गया है. मौसम में आए बदलाव से आज लगातार दूसरे दिन शाम को जिले के अनेक गांवों ओर कस्बों में हल्की व माध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं क्षेत्र के अनेक गांवों में ओलावृष्टि भी हुई है. ओलावृष्टि होने से खेतों में पककर तैयार खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
कई गांवों में बरसात तेज हुई, तो कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश के साथ ही डीडवाना सहित आसपास के कई स्थानों पर ओलावृष्टि अचानक बदले इस मौसम से किसानों की पककर तैयार हुई ईसबगोल जैसी फसलों को नुकसान और खराबे की आशंका जताई जा रही है.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
वहीं दौसा जिले में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया है. जिले के बांदीकुई इलाके में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे हैं. जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग इलाकों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में गर्मी से मिली राहत, कई जगह तेज़ अंधड़ के साथ हुई बारिश, जानिए अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम ?