
Bhilwara Crime: भीलवाड़ा में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी का अपहरण किया. फिर उसे जंगल में ले गए और लाखों रुपए की नगदी और ज्वैलरी लूट ली. व्यवसायी पर जानलेवा हमला और लाखों की लूट की इस वारदात के बाद सर्राफा व्यापारियों में रोष है. 12 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. जानकारी के मुताबिक, सर्राफा व्यापारी से करीब 8 किलोग्राम चांदी, 80 ग्राम सोने के आभूषण और 1 लाख 80 हजार रुपए की नगदी की लूट हुई है. इस दौरान हाथापाई में घायल सर्राफा व्यापारी भेरूलाल सोनी को आसींद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत में सुधार है, वही करेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हाथापाई के दौरान आई गंभीर चोटें
परिजनों के मुताबिक ज्वेलर्स व्यवसायी भेरूलाल सोनी की लाछुड़ा (भीलवाड़ा) से करेड़ा मार्ग पर स्थित रतनपुरा चौराहे पर ज्वेलर्स की दुकान है. बीती रात वह दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. उनके साथ आभूषणों से भरा बैग और कैश भी था. तभी उसकी बाइक के सामने एक कार ने उसका रास्ता रोक दिया. ज्वेलर्स व्यापारी को कुछ समझ में आता, उससे पहले करीब 4-5 बदमाश फटाफट नीचे उतरे और उसके साथ हाथापाई भी की. उसने बीच-बचाव की कोशिश की तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट कर दी. उसके साथ गमछे से फांसी लगाने का प्रयास किया और गोली मारने की धमकी दी.
बदमाश जंगल में पटक कर चले गए, पीड़ित ने राहगीरों को रोककर मांगी मदद
बदमाशों ने पीड़ित को कार में पटका और वहां से एक सूने जंगल में ले गए. व्यापारी के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई. बदमाश उसे अंधेरे में पटक कर भाग निकले. ज्वेलर्स व्यवसायी अंधेरे में पैदल चलकर सड़क मार्ग पर पहुंचा तो पता चला कि यह लादुवास गांव का जंगल है. उसने राहगीरों को रोक कर मदद करने मांगी. तभी राहगीरों ने बातचीत कर ने इस घटना की पुलिस को जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में घायल एक और शख्स ने तोड़ा दम, अब तक 19 की हो चुकी है मौत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.