विज्ञापन

Rajasthan: पाकिस्तान से भारत आई 8.50 करोड़ रुपये की हेरोइन, BSF इंटेलीजेंस ने पुलिस की मदद से खाजूवाला में पकड़ी

Rajasthan News: BSF की इंटेलीजेंस ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त सर्च अभियान चलाकर 1.665 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये है.

Rajasthan: पाकिस्तान से भारत आई 8.50 करोड़ रुपये की हेरोइन, BSF इंटेलीजेंस ने पुलिस की मदद से खाजूवाला में पकड़ी
बीकानेर में हेरोइन जब्त ( META AI)

Kajuvala News: भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर के खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. BSF की इंटेलीजेंस ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त सर्च अभियान चलाकर 1.665 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये है.

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

BSF की इंटेलीजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की योजना बनाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर BSF और खाजूवाला पुलिस ने मिलकर ग्राम 21 बीडी के इलाके में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए हेरोइन की यह बड़ी खेप जब्त की गई.

नशे के खिलाफ जारी है जागरूकता अभियान

BSF बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच बॉर्डर क्षेत्र में नशे और अपराध को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है। उपसमादेष्टा महेश चंद जाट समय-समय पर ग्रामीणों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हैं ताकि युवा पीढ़ी को इस लत से बचाया जा सके.

ये रहे टीम में शामिल

BSF के उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा, धनंजय मिश्रा, कमांडेंट अभिमन्यु झा और उपसमादेष्टा महेश चंद जाट के निर्देशन में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी हुई. इस अभियान में 96वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी शिव भास्कर तिवारी, निरीक्षक इंद्राज सिंह बड़सरा और खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत सहित अन्य जवानों ने इस कार्रवाई को पूरी किया.

यह भी पढ़ें:  मिठाई की दुकान में सैंपल लेने गई खाद्य विभाग की टीम से मारपीट, अधिकारी के कपड़े फाड़े; सैंपल छीने

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान के जयपुर में छाए बादल तो गंगानगर में 'उमस' की मार, IMD ने बताया कब बरसेंगे बादल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close