
Bijainagar Blackmail Scandal: बिजय नगर में स्कूली छात्राओं के गैंगरैप , ब्लैकमेल औऱ धर्मपरिवर्तन मामले में आरोपियों का सरगना पूर्व निर्दलीय पार्षद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में निर्दलीय पार्षद पुलिस रिमांड पर चल रहे. साथ ही आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है. इसके साथ ही बिजय नगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह ने इन पांचों आरोपियों को तीन दिन में अपने मकानों के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर उनके मकानों को अवैध मानकर उनपर कानून के अनुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
रविवार को निर्दलीय पार्षद हाकिम कुरैशी को किया था गिरफ्तार
बिजयनगर थाना पुलिस ने स्कूली छात्राओं के यौन शोषण और ब्लैकमेल करने के मामले में रविवार को पूर्व निर्दलीय पार्षद हाकिम कुरैशी को गिरफ्तार किया है. मसूदा सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि आरोपी वारदात में सहयोगी था और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. रविवार को आरोपी को अजमेर की पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया.
आरोपी को छात्राओं से शादी के लिए था उकसाता
पूर्व पार्षद हकीम पर आरोप है कि उसने आरोपी को छात्राओं के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया था. कोर्ट में पेशी के दौरान नाबालिग पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि आरोपी उन्हें एक कैफे में ले जाता था. हकीम वहां भी आता था और आरोपी को छात्राओं से शादी करने के लिए कहता था. पुलिस ने रविवार को हकीम को गिरफ्तार कर लिया और उसे अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके आवास पर पेश किया. माननीय मजिस्ट्रेट ने आरोपी कुरैशी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया.
मामले में क्या हुआ और कब हुआ?
15 फरवरी को एक नाबालिग के परिजनों ने बिजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चार अन्य लड़कियों के परिजनों ने भी आरोप लगाए थे. जिस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित नाबालिगों ने आरोपियों पर यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने अब तक तीन नाबालिगों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.