विज्ञापन

13 लाख कैश, 27 मोबाइल, 43 डेबिट कार्ड और 39 पासबुक जब्त; साइबर ठगी पर SOG का बड़ा एक्शन, 15 शातिर गिरफ्तार 

राजस्थान के जयपुर में SOG की टीम ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 ठगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी में पता चला है कि यह वही गिरोह है, जिन्होंने कुछ महीने पहले अजमेर की एक वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट करके उसके खाते से 80 लाख रुपये ठग लिए थे.

13 लाख कैश, 27 मोबाइल, 43 डेबिट कार्ड और 39 पासबुक जब्त; साइबर ठगी पर SOG का बड़ा एक्शन, 15 शातिर गिरफ्तार 
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी.

Cyber Fraud News: राजस्थान के जयपुर में SOG की टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें उन्होंने ठगी करने वाले गिरोह को 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से टीम ने 13 लाख रुपए, 27 मोबाइल फोन, 43 डेबिट कार्ड और 39 पासबुक बरामद भी बरामद किए हैं. आप को बता दे कि यह वही गिरोह है, जिन्होंने कुछ महीने पहले अजमेर की एक वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट करके उसके खाते से 80 लाख रुपये ठग लिए थे.

इसके साथ ही इस गिरोह की देश के कई बड़े मामलों में संलिप्तता होना का अंदेशा जताया जा रहा है. सभी आरोपियों से SOG द्वारा पूछताछ की जा रही है. जिसमें बड़े खुलासे होने की प्रवल संभावना है.

जाने ठगी की पूरी प्रक्रिया 

SOG की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के सदस्य राकेश गांवरिया, दिलीप कुमार मीणा, सुमर्थ, रजनेश, अंकित मीणा, राहुल शर्मा, मनराज गुर्जर साथियों को उपलब्ध कराते थे. यह लोग जो खाते उपलब्ध कराते थे, उन्हीं खातों में ठगी से आए रुपए जमा करवाये जाते थे. इसके बाद दिलखुश मीणा इन सभी खातों का कार्ड और किट अपने दूसरे साथी संजीत, संदीप और चैनसिंह को देता था.

जिसके बाद संजीत और चैनसिंह इन खातों से नकदी निकालने का काम करते थे. फिर निकाली गई नकद राशि को तरुण वर्मा, देवेंद्र सिंह, विनेश और बृज किशोर तेमानी को दी जाती थी. यह तीनों उसे क्रिप्टो में बदलते थे. इस तरह ठगी की पूरी वारदात को अंजाम दिया था.  

यह था मामला 

अजमेर जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक रिटायर्ड गवर्नमेंट टीचर साइबर ठगों की चपेट में आ गईं थी.  शातिर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए उनके खाते में आय से अधिक संपत्ति होने का डर दिखाया और वीडियो कॉल कर पीड़ित बुजुर्ग महिला के खाते से RTGS करवाकर 80 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में डलवा लिए थे.

यह भी पढ़ें- लॉरेंस के दुश्मन बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे हथियार के साथ राजस्थान में गिरफ्तार, पंजाब पुलिस पर फायरिंग कर हुए थे फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close