
Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले की पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने व्यापरी को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने 28 फरवरी को दिनदहाड़े बसेड़ी कस्बे में 5 लाख की रंगदारी को लेकर एक व्यापारी को गोली मार दी थी. व्यापरी को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया है. जिसकी बहुत समय से पुलिस को तलाश थी. आरोपी को बसेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
5 लाख रुपये की मांग रहे थे रंगदारी
थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया बसेड़ी कस्बा निवासी व्यापारी गौरव कुमार से कुछ बदमाशों द्वारा 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को धमकी दी गई थी. 28 फरवरी को व्यापारी अपनी दुकान पर बैठा था. दोपहर के वक्त आरोपी बादल सिंह निवासी हरजूपुरा अपने सहयोगी के साथ वहां पहुंच गया.
आरोपी ने व्यापारी गौरव को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी. पैर में गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ था. तत्कालीन समय पर व्यापारी ने नामजद आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पहले एक नाबालिग को भेज चुके बाल संप्रेषण गृह
पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीबद्ध अनुसंधान शुरू किया. एक नाबालिग आरोपी को पुलिस पूर्व में निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह दे चुकी है. वारदात का मुख्य आरोपी बादल सिंह फरार चल रहा था. जिसे गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-