
Rajasthan News: राजस्थान में गंगापुर सिटी के बहुचर्चित राधे गुर्जर हत्याकांड के वांछित आरोपी को सदर थाना पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. जानकारी के अनुसार थाना सदर की टीम ने राधे गुर्जर हत्याकांड के वांछित आरोपी मोहन सिंह गुर्जर उर्फ काड़ा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
2 साल से फरार था आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब दो साल से मैसूर में रह रहा था. पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा और वृत्ताधिकारी संतराम मीना के सुपरवीजन में सदर थानाधिकारी बनी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने 19 मार्च 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया.
2 साल पहले की गई थी हत्या
आपको बता दें कि यह मामला 1 जनवरी 2023 का है. जब राधेश्याम गुर्जर अपनी अल्टो कार से मोतीपुरा गांव में अपनी बुआ से मिलने जा रहा था. तब गांव में ही टंकी और धर्मशाला के पास लगभग 4 से 5 आरोपियों ने स्कॉर्पियो से उसकी कार को टक्कर मारी. उसके बाद स्कॉर्पियो में सवार दिलीप गुर्जर, ब्रहम सिंह गुर्जर, बबला गुर्जर और अन्य बदमाशों ने हथियारों से हमला कर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी थी.
24 साल उम्र का है आरोपी
इस मामले में थाना सदर में हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपी मोहन सिंह गुर्जर उर्फ काडा मोतीपुरा का रहने वाला है और उसकी उम्र 24 साल है. पुलिस टीम में बनी सिंह, तेजराम सिंह और राजमल की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें-
महिला सब इंस्पेक्टर पद नाम नहीं लिख पाने के बाद हुई गिरफ्तार, SOG ने किया होश उड़ा देने वाला खुलासा
ACB Action: "15 हजार रुपए दो और कॉलेज में उपस्थिति पूरी", एसीबी ने लेक्चरर को रिश्वत लेते किया ट्रैप