
Jodhpur: जोधपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने बीएड कॉलेज की लेक्चरर को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी मीनाक्षी के खिलाफ एसीबी में शिकायत की गई थी. शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने कार्रवाई की. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर यूनिट को शिकायत मिली थी. इसमें कहा गया था कि एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी द्वारा प्रथम वर्ष बीएड कॉलेज की छात्रा से रिश्वत मांगी गई थी. छात्रा से उपस्थिति पूरी करने और इन्टर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी.
पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे अधिकारी
इसके बाद उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर पुलिस के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) चक्रवर्ती सिह राठौड़ के नेतृत्व में एसीबी ने ट्रेप किया. ट्रैप की कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक सुनिता कुमारी पुलिस, उप अधीक्षक किशन सिंह चारण पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे.
संदिग्धों की भूमिका की भी होगी जांच
आरोपी के खिलाफ एसीबी द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई भी जारी है. एसीबी के मुताबिक, इस मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः "सदन में गूंजा लाउडस्पीकर का मुद्दा," भीलवाड़ा विधायक ने कहा- आवाज को नियंत्रित करें