Dungarpur Cyber Fraud News: राजस्थान में आए दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में इन मामलों को रोकने के लिए सरकार ने भी कई अभियान चला रखे हैं. लेकिन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के डूंगरपुर जिले से सामने आया है. जहां 12 लोगों को वाट्सअप पर आये एक शेयर लिंक को क्लिक करना भारी पड़ गया. जिस-जिस ने भी इस लिंक पर क्लिक किया साइबर ठगों ने उसका व्हाट्सअप हैक कर लिया.
इसके साथ ही उनके फोन नंबर से अगल-अलग लोगों से 8 लाख रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद जैसे ही इसकी शिकायत जिले के साइबर पोर्टल पर हुई. साइबर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 2 बालक भी शामिल थे.
12 मोबाइल मालिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया की साइबर ठगों की धरपकड के लिए पुलिस की ओर से साइबर ओपरेशन 'साइबर शील्ड' चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत हमारे साइबर पोर्टल पर ठगी की शिकायते दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतों के आधार पर जांच शुरू और जिन नंबरों से ठगी हुई. ऐसे 12 नंबरों की चिह्नित किया. इसके जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस सभी नंबर्स को ट्रेक किया और सभी मोबाइल मालिकों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी.
8 लाख 69 हजार की हुई ठगी
थानाअधिकारी गिरधारी ने आगे बताया कि पुलिस की पूछताछ में सामने आया की उनके नम्बर पर एक 'गो शेयर' नाम से लिंक आये थे. इसके बाद सभी ने उस उस लिंक को खोला था. जिसके बाद साइबर ठगों ने उनके वाट्सअप नम्बर हैक कर लिए थे. सभी 12 लोगों ने बताया कि इस ठगी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
जिसके बाद पुलिस ने 12 में से 10 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार और 2 नाबालिग बच्चों को पाबन्द करवाया. इसके बाद थानाअधिकारी ने लोगों को बताया कि आप सभी के नंबर से अलग-अलग लोगों से कुल 8 लाख 69 हजार की ठगी की गई है. वहीं अब इस मामले में पुलिस असली अपराधियों को ढूंढने में लग गई है.
यह भी पढ़ें- बीमा क्लेम के लिए पिता और भाई ने रची खौफनाक साजिश, युवक की हत्या कर बताया एक्सीडेंट