
Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी में अपराध की कमर तोड़ते हुए जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के सरगना तिलक लोथिया, उसकी प्रेमिका सुमित और साथी सचिन मीणा को गिरफ्तार किया है.इनके कब्जे से डकैती की राशि में से 44 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
60 लाख की डकैती का मामला आया सामने
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी परिवादी चंद्रशेखर ने 9 मई 2025 को डकैती की रिपोर्ट दी थी.
आरोपी मकान मालिक को 10% अधिक रिटर्न का दे रहा था लालच
पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले से ही उसी अपार्टमेंट में किराएदार के तौर पर रह रहे थे और लगातार संपर्क में रहकर पीड़ित का विश्वास जीतते रहे, साथ ही गिरोह का सरगना तिलक लोथिया पीड़ित को नकदी के बदले 10% अधिक रिटर्न का लालच दे रहा था. जिसके बाद उसके कहने पर एक बड़ी रकम घर पर लाई गई. जिसके बाद उसने और उसके साथियों ने मौका देखकर नकदी देखने के बहाने बंदूक की नोक पर उससे लूटपाट की.
कमरे में बंद कर बैग लेकर हुए थे फरार
पीड़ित ने आगे बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पीड़ित और उसके परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे.
दिल्ली से किया डकैत को गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में टीम गठित की. जिसका नेतृत्व डीसीपी जयपुर पश्चिम अमित कुमार के हाथ में था. टीम ने राजस्थान के हर एरिया में खोजबीन शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज भी जुटाएं गए. जिसके बाद मिले सबूतों के आधार पर तिलक लोठिया को दिल्ली के निकट मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी तिलक लोथिया
मुख्य आरोपी तिलक लोहिया समत उसकी प्रेमिका और सचिन मीणा (सहयोगी) के खिलाफ जयपुर और अन्य जिलों में हत्या, लूट, मारपीट जैसे मामलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा उसके बाकी आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. जिनके लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें: इस बाघिन के आतंक से रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग समेत 3 जोन फिर बंद, अब तक ले चुकी है 2 की जान