विज्ञापन

Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों में मारपीट , एक-दूसरे का स्टील मग से फोड़ा सिर

Rajasthan News: जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हुई लड़ाई ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस दौरान एक कैदी ने दूसरे कैदी के सिर पर स्टील का मग मारकर तोड़ दिया.

Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों में मारपीट , एक-दूसरे का स्टील मग से फोड़ा सिर
Jaipur Central Jail

Fight in Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है. कैदियों के बीच कहासुनी के बाद शुरू हुई लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया और खूनी संघर्ष में बदल गई. इस मारपीट में एक कैदी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक कैदी ने दूसरे का स्टील के मग से फोड़ा सिर

मिली जानकारी के अनुसार, जेल में कैदियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जो मारपीट में बदल गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक कैदी के सिर पर स्टील के मग से हमला कर उसे घायल कर दिया गया. घायल बंदी की पहचान  विष्णु  के रुप में हुई है. घायल बंदी ने खुद अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत जेल प्रभारी से की. साथ ही बंदी रोहित और रामकेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कैदी कि शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

कुछ दिन पहले इसी जेल कैदी हुए थे फरार

प्रदेश की हाइस्क्योरिटी जेल की सुरक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहे है. कुछ दिन पहले इसी जेल के दो बंदी अनस और नवल किशोर फरार हो गए थे. जो हफ्ते भर पहले  चोरी की सजा काटने के लिए जेल में आए थे. जिन्हें बाद में पुलिस ने मालपुरा थाने के पास से कैद कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया था कि ये दोनों कैदी अनस और नवल किशोर नशे के आदी थे. जेल में नशा न मिलने से परेशान अनस ने भागने की योजना बनाई थी. इसके लिए दोनों ने  जेल की 27 फीट की दीवार को एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर  फांदकर भाग निकले थे.

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी जेल से फिल्मी स्टाइल में भागे कैदी गिरफ्तार, करंट से बेहोश...एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर कूदी 27 फीट ऊंची दीवार 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शाहरुख, दीपिका पर FIR करना पड़ा उल्टा, हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close