
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेजी और सजगता का परिचय दिया है. पुलिस ने बावरिया गैंग की एक शातिर महिला चोर मधू को गिरफ्तार कर लिया है, जो महिलाओं के गहनों को निशाना बनाती थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी हुई सोने की चैन और ओम के लॉकेट को भी बरामद कर लिया है.
जानें क्या थी घटना
जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे दीक्षा प्रजापति नाम की एक महिला जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से बयाना जाने के लिए बस में चढ़ रही थीं. तभी एक महिला ने उनके गले से मोटी सोने की चैन, जिसमें ओम का लॉकेट था, छीन ली.
साथ ही जब दीक्षा ने विरोध किया तो आरोपी महिला ने पेचकस जैसे हथियार से उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह चैन लेकर फरार हो गई. पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर मुकदमा नंबर 122/2025 धारा 307 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया.
पुलिस की तुरंत कार्रवाई
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने अथक मेहनत से आरोपी मधू को पकड़ लिया. उसके पास से चोरी गई दो तोले की सोने की चैन और लॉकेट बरामद कर लिया गया.
बावरिया गैंग का आतंक
पुलिस के अनुसार, मधू बावरिया गैंग का हिस्सा है, जो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के गहने जैसे चैन और मंगलसूत्र चुराने में माहिर है. पुलिस अब मधू से पूछताछ कर अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: गैंगस्टर सुमित सांवक चंडीगढ़ से किया गया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम... कई हत्याकांड में शामिल