
Rajasthan News: झुंझुनूं शहर के अंबेडकरनगर में 3 नवंबर को 80 लाख की ज्वेलरी और 2.50 लाख रुपए नकदी समेत अन्य कीमती सामान के चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोर की तलाश में पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस को एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संदिग्ध नजर आई. जिसके बाद पुलिस ने स्विफ्ट कार को तलाशते हुए चिड़ावा पहुंची और आरोपी को चिड़ावा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने वारदात में काम में ली गई कार भी बरामद की है.
चिड़ावा से आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी चिड़ावा में खुद को हाईकोर्ट को वकील बताता था. गिरफ्तार आरोपी पर कई थानों में नकबजनी के मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, 3 नवंबर की रात पीड़ित भागीरथमल कुमावत अंबेडकरनगर स्थित घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ अपने दूसरे मकान पर गए थे. जब वह घर लौटे तो मकान में सामान बिखरा पड़ा था.

स्विफ्ट कार से हुई आरोपी की पहचान
भागीरथमल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चोर 80 लाख के गहने, ढाई लाख नकद और अन्य सामान ले गया. इसके बाद पुलिस की टीम चोरी के इस केस के लिए दिन-रात मेहनत की. करीब एक सप्ताह तक आरोपी का पीछा किया और 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपी राजेन्द्र प्रसाद की पहचान स्विफ्ट कार से हो सकी. वह चोरी करने कार से ही जाता था. पुलिस रिकॉर्ड में भी उसकी पहचान स्विफ्ट कार से थी. पुलिस रिकॉर्ड से उसका पता निकाला और पीछा करते हुए पुलिस टीम चिड़ावा आरोपी को गिरफ्तार किया.
चोर ने घर में रखा सिक्कों का एक कट्टा और बच्चों के गुल्लक तक भी अपने साथ लेकर गया था. भागीरथल कुमावत के तीनों बेटे गुजरात में ठेकेदारी करते है. दो नवंबर को ही दिवाली के बाद उनका मंझला बेटा नरेश और उसकी पत्नी संतोष झुंझुनूं आए थे. जिसके बाद वे दो दिनों से अपने दूसरे मकान में साफ-सफाई करवा रहे थे.
यह भी पढे़ं- जोधपुर में प्रेमी के साथ घर से गहने और नकदी चुराकर भागी लड़की, प्रेमी निकला ड्रग्स तस्करी का वांटेड