विज्ञापन

जोधपुर में प्रेमी के साथ घर से गहने और नकदी चुराकर भागी लड़की, प्रेमी निकला ड्रग्स तस्करी का वांटेड

राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें पुलिस ने लड़की के पास से घर से चुराए हुए गहने बरामद किए. साथ ही लड़की का प्रेमी एक तस्करी वांटेड निकला.

जोधपुर में प्रेमी के साथ घर से गहने और नकदी चुराकर भागी लड़की, प्रेमी निकला ड्रग्स तस्करी का वांटेड
पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी युगल.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर की बनाड़ थाना पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने पाया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से आभूषण और नकदी चुराकर ले गई थी. गिरफ्तार जोड़े में प्रेमी मादक पदार्थ तस्करी का भी वांटेड निकला है. यह लोग चुराए गए गहने बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर 28 अक्टूबर को मामला दर्ज हुआ था.

प्रेमी निकला तस्करी वांटेड 

थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि 28 अक्टूबर को जाजीवाल खिचियान निवासी एक व्यक्ति की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था. इसमें बताया कि 24 अक्टूबर को परिवार के लोग खेत पर थे और उसकी बेटी घर पर अकेली थी. इसके बाद जब उसका पुत्र घर आया तो आवाज लगाई मगर बेटी ने कोई जवाब नहीं दिया. उसकी तलाश किए जाने के बाद पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी गई. फिर घर में पता लगा कि सारे आभूषण और नकदी गायब हैं. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की बेटी गणपत राम जाट से बात करती थी. पता लगा कि वह उसके साथ गहने नकदी चुराकर भागी है. 

तकनीकी से पकड़ में आए दोनों 

थानाधिकारी रत्नू ने आगे बताया कि प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस की एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई त्रिलोकदान, एएसआई रामलाल, कांस्टेबल राजेन्द्र , कालूराम और प्रेमाराम को शामिल किया गया. युगल का फोन बंद आने पर आने पर तकनीकि का सहारा लिया गया. आरोपी गणपत राम के दोस्तो को चिन्हित कर सूची बनाकर तकनीकी साधनों और आसूचना के आधार पर जोधपुर, अहमदाबाद, सुरत, मुम्बई, नासिक, शिरपुर, धुले आदि स्थानों पर तलाश की गई. इनके महाराष्ट्र में छुपे होने की जानकारी मिलने पर वहां दबिश दी गई. मगर पुलिस के आने की भनक लगने पर वे लोग शिरपुर में मकान खाली कर फरार हो गए.

लड़की द्वारा चुराए गए गहने.

लड़की द्वारा चुराए गए गहने.

गन्ने के खेतों में पैदल भागते पकड़ा

इसके बाद में पुलिस ने युगल का पीछा किया और गन्नें के खेतों में पैदल भागते हुए इन्हें पकड़ा. पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात सोने की सोहन कंठी 2 नग 5, 5 तोला, तीमणिया 1 नग 5 1/2 तोला, फूल 1 नग 1 तोला, मादलिया 3 नग 1 तोला, अगुंठी 3 नग 1, 1/2 तोला, लूग 6 नग 1/2 तोला, बाली 4 नग 1 तोला, झूमरिया 2 नग 3/4 तोला, टोटीयां 2 नग, 3/4 तोला, चांदी कडा 2 नग 50 तोला, कडिय़ा 2 नग 100 तोला छड़ा 16 नग 120 तोला आवला 2 नग 20 तोला, रिमझुला 2 नग 40 तोला, कन्दोरी 1 नग 21 तोला, कन्दोरा 1 नग 30 तोला बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें- पुलिस की 80 टीम, 375 जवान, 255 जगहों पर छापेमारी, 113 अपराधी गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close