
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने जिला जेल के बाहर से एक हिस्ट्रीशीटर सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया. ये सभी जेल से रिहा होने वाले अपने साथियों का स्वागत करने और हंगामा करने की फिराक में थे. पुलिस ने मौके से सात गाड़ियां भी जब्त कीं, जिनमें कुछ हरियाणा नंबर की थीं. इन गाड़ियों पर 5172 ग्रुप के स्टीकर लगे थे.
जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला
यह मामला गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के टोडी गांव में हुए चर्चित जमीनी विवाद से जुड़ा है. इस विवाद में गिरफ्तार धर्मेंद्र जाट और विनोद जाट को गुरुवार को कोर्ट ने जमानत दे दी थी. दोनों शुक्रवार को जेल से रिहा होने वाले थे. सूचना मिली कि गुढ़ागौड़जी का हिस्ट्रीशीटर विकास फौजी अपने साथियों के साथ जेल के बाहर पहुंचा है. वहां कई गाड़ियां भी मौजूद थीं.

जब्त की गई गाड़ियां.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शहर कोतवाल हरजिंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ तुरंत जिला जेल पहुंचकर विकास फौजी और उसके साथियों से पूछताछ की. पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने विकास फौजी सहित 11 अन्य युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मोहित, सुनिल, राजेंद्र, प्रदीप सिंह, अमित, निर्मल, महेंद्र, अजय कुमार, सूरज और पंकज शामिल हैं.
गाड़ियों पर 5172 ग्रुप का स्टीकर
पुलिस ने मौके से कैंपर, स्कॉर्पियो सहित सात गाड़ियां जब्त कीं. इन गाड़ियों पर 5172 ग्रुप के स्टीकर थे, जो बताया जा रहा है कि यह ग्रुप जमीनी विवाद के आरोपी विनोद जाट से जुड़ा है. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की गहराई तक पहुंचा जा सके.
शहर में शांति बनाए रखने की अपील
कोतवाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.