
Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार सवार दंपती समेत तीन की मौत
घटना देर रात शेरगढ़ के पास चाबा बॉर्डर पर हुई, जब एक ऑल्टो कार और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो ग. हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर शेरगढ़ पुलिस के साथ एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत मौके पर पहुंचे और शवों को शेरगढ़ मोर्चरी में रखवाया.
तीन लोगों की मौके पर मौत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में मारे गए दोनों लोग बाड़मेर के रहने वाले थे. वे जिले के सुभाष नगर राजमथाई के सरकारी स्कूल में कार्यरत थे. इनकी पहचान गणेशाराम (32 वर्ष), उनकी पत्नी ममता देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. उनकी बेटी मानुषी भी उनके साथ थी. कार में दो और लोग सवार थे. वे उसी स्कूल में कार्यरत जूनियर असिस्टेंट अजय कुमार और प्रथम श्रेणी शिक्षक गिरधारी राम थे. वे मृतक अजय की कार लेकर चेकअप के लिए जोधपुर गए थे.
राजमथाई लौटते वक्त हुए दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गणेशाराम को चक्कर आने की समस्या थी और उनकी बेटी मानुषी के दिल में छेद था, जिसके चेकअप के लिए वे जोधपुर गए थे. वहां से चेकअप करवाने के बाद वे राजमथाई लौट रहे थे, तभी रास्ते में चाबा के पास सामने से आ रहे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार गणेशाराम, उनकी पत्नी ममता और अजय की दर्दनाक मौत हो गई. और गिरधारी राम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया. मासूम मानुषी को कोई चोट नहीं लगी. तीनों शवों को शेरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राज्य खेल परिषद ने RCA की एडहॉक कमेटी पर कसा शिंकजा, नोटिस जारी कर मांगा एक साल का पूरा हिसाब