
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर जिले के ईस्ट थाने में तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिला को ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए नकद और सवा किलो जेवर हड़पने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लिया है. जिनसे पूछताछ कर ब्लैकमेलिंग की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है. साथ ही फरार दो आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.
क्या है मामला
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी अनस नाम के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद, अनस ने पीड़िता से उसकी तस्वीरें और फोन नंबर मांगे. फिर, उसने 2 जनवरी 2023 को पीड़िता को अपने दोस्त के गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया.
वहां, अनस ने पीड़िता को अपने दोस्तों और भाई से मिलवाने का झांसा दिया. पीड़िता ने उस पर विश्वास किया और गेस्ट हाउस चली गई. अनस ने पीड़िता को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद, अनस ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. जब पीड़िता को होश आया, तो उसे अपने साथ हुए गलत काम का पता चला। अनस ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी.उसने वीडियो डिलीट करने के लिए पीड़िता से पैसे भी मांगे.
पीड़िता से ऐंठे लाखों रुपये
अनस ने ब्लैकमेल करके पीड़िता से 10.44 लाख रुपये ऐंठे. उसने पीड़िता से अपने जीजा यूनुस खां और दोस्त अफजल के खातों में दो बार में 3.56 लाख रुपये और 6.88 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मकराना मोहल्ला के पीपली गली हाल जैफू खां की कोठी स्थित जेके नगर निवासी अनस को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas: जब राजस्थान की राजधानी बना था उदयपुर, मेवाड़ के महाराणा की शर्त को मान गए थे नेहरू-पटेल